उत्तर प्रदेश - प्रेदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू हैं। हर दिन संक्रमण के नए केस और मौत का आंकड़ा अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है लेकिन इसके बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाह बने हुए हैं। इन लापरवाह लोगों को सबक सिखाने के लिए प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में एक नया नियम बनाया पहली बार बिना मास्क लगाये पकड़े जाने पर ₹1000 का जुर्माना एवं उसके बाद पकड़े जाने पर 10 गुना यानी कि ₹10000 का जुर्माना वसूला जाएगा इसी नियम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के देवरिया में पहली कार्रवाई की गई है ।
समग्र मामला देवरिया का यहां बिना मास्क घर से बाहर निकलना एक शख्स को भारी पड़ा है। पहली बार बिना मास्क पकड़े जाने पर एक हजार रुपए और दोबारा पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाई अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दिन के अंतराल पर की गई है। कहा जा रहा है कि नए नियम के बाद यूपी का यह पहला मामला है, जब इतनी बड़ी राशि मास्क के लिए वसूली गई है। सरकार का इतनी बड़ी धनराशि वसूलने का मकसद सिर्फ इतना ही है कि लोग लापरवाही ना रहें और कोविड-19 महामारी से खुद को बचाएं और देश को बचाएं।
आरोपी को जुर्माने की रसीद भी दी गई
पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम/बचाव के लिए मास्क की चेकिंग की जा रही है। 18 अप्रैल को थाना लार पुलिस द्वारा लार कस्बे में मास्क चेकिंग के दौरान थाना बरियारपुर के महुई गांव निवासी अमरजीत यादव को बिना मास्क पकड़ा गया। इस पर नियम के मुताबिक पुलिस ने 1000 रुपए का चालान करते हुए रसीद उपलब्ध कराया गया था।19 अप्रैल को थाना लार पुलिस द्वारा लार कस्बे में मास्क चेकिंग के दौरान फिर से अमरजीत यादव बिना मास्क के मिल गया। जिसपर स्थानीय पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का चालान करते हुए उन्हें रसीद उपलब्ध कराया गया है।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे