जालौन - प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत क्षेत्र सिकरीराजा से जन अधिकार पार्टी बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी के द्वारा अधिकृत किए गए बट्टू लाल बाल्मीकि चाकी ने आज अपने क्षेत्र पंचायत के गांव लहचूरा ,उदोतपुरा ,देवरी रनवा ,कोरीपुरा,एवं खनुआ ग्राम में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस जनसंपर्क अभियान के समय उनके साथ संजू कुशवाहा ओरेखी, जयकरण सिंह कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, सजेंद्र कुमार, एवं रामनरेश विश्वकर्मा और जिला पंचायत सिकरी राजा क्षेत्र से प्रत्याशी बट्टूलाल वाल्मीकि स्वयं मौजूद रहे । इस मौके पर उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से उनके चुनाव चिन्ह केतली क्रम नंबर 6 पर अपना बहुमूल्य पवित्र मतदान करने की अपील की और लोगों से कहा कि हमें भी एक बार अपनी सेवा करने के लिए अवसर प्रदान करें इस मौके पर उन्हें उपरोक्त सभी गांवो में जनसमर्थन देखने को मिला ।
देखे विडियो


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे