पंचायत चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिये पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

जालौन। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव शांति पूर्ण ढंग से.संपन्न हो सके इसके लिये स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन आज ग्राम लहचुरा एवं अन्य गांव में युद्ध स्तर पर गांव गांव जाकर पैदल फ्लेग मार्च कर ग्रामीणो को आश्वस्त कर रहे कि निर्भीक और निडर होकर अपना मतदान करे।तो वही अराजकतत्वो मे प्रशासन की कार्यवाही हे हडकंप मचा हुआ।तीसरे चरण का चुनाव अब चरम पर है हर प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र मे दिन रात वोटरों को लुभावने ऑफर देकर चुनाव को अपने पक्ष मे करने को लगा हुआ है तो वही स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन भी इस चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये एडी चोटी का जोर लगाये हुये है।उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह.सीओ विजय आन्नद कोतवाल उदयभान सहित.पीएससी फोर्स तथा पुलिस बल द्वारा बुधवार गुरुवार को एक दर्जन गांव सुढार,शालावाद,लहचूरा,सिकरी राजा,धनौरा, आदि गांव गांव अति संवेदन शील गांवो मे पैदल फ्लेग मार्च कर लोगो से चुनाव मे शांति बनाये रखने की अपील कर रहे।इस पैदल फ्लेग मार्च से लोगो को रह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि है कि आप लोग निर्भीक और निडर तथा बिना प्रलोभन के अपना मतदान करे।इस प्रकार की कार्यवाही से अराजकतत्वो मे हडकंप मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)