तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर: हुई मौके पर दर्दनाक मौत...

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर: हुई मौके पर दर्दनाक मौत...


जालौन -प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर के वक्त जालौन कोंच रोड पर लहचुरा गांव के समीप बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है । जिसमें एक तेजरफ्तार चार पहिया वाहन चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक चालक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई । इस दर्दनाक हादसे की जानकारी जालौन कोंच रोड से गुजर रहे राहगीरों ने जालौन पुलिस को यह सूचना दी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर सारे मामले की तहकीकात करने में जुट गई। बाइक चालक की पहचान ग्राम सहाव के रहने वाले गुड्डू चौधरी के रूप में हुई है। वह अपने गांव से कोंच कोतवाली क्षेत्र के गांव भेंड़ में अपनी पत्नी भानु चौधरी के साथ ससुराल जा रहे थे तब यह दर्दनाक हादसा हुआ । चार पहिया वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि चार पहिया वाहन का नंबर ललितपुर का है । गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन चालक की खोजबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)