latest news in hindi today, : कोरोना वेक्सीन लगवाने वाली देश की सबसे उम्रदराज महिला बनीं राम दुलैया

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

Corona vaccine update in Hindi
latest news in hindi today 
- एक तरफ पूरे देश में अफवाहों का बाजार गर्म होने से कोरोनावायरस की वैक्सिंग लगवाने मैं लोगों का अंदर डर का माहौल बना हुआ है। वही आज जालौन जिले से दूसरी तस्वीर निकल कर आ रही है जालौन जिले में कोविड वैक्सीनेशन में जनपद में इतिहास रचा गया। शुक्रवार को यहां 109 वर्ष की महिला को कोविड का टीका लगाया गया। इस अनूठे अवसर को संजोने के लिए चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा भी मौजूद रहे।




जालौन ब्लाक के वीरपुरा गांव की रहने वाली राम दुलैया वयोवृद्ध महिला के बारे में चिकित्सा विभाग को मीडिया के सूत्रों से पता चला जिसके बाद उनकी खोज की गई। उन्हें लेने के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम उनके गांव भेजी गई। जहां से उनको सम्मान सहित अस्पताल लाया गया। इस से जनता को संदेश दिया जा रहा है कि वैक्सीनेशन का किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस दौरान जिला प्रशासन ने वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद राम दुलैया का सम्मान भी किया।


 इस अभूतपूर्व अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश राजपूत ,सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह मौजूद रहे और मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ऊषा सिंह ने शाॅल उढ़ाकर और माल्यार्पण कर दादी से आशीर्वाद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)