राजस्थान प्राप्त जानकारी के अनुसार यह समग्र मामला राजस्थान के बाड़मेर का है। जहाँ इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है । एक कप चाय ने एक महिला की जिंदगी बर्बाद कर दी जख्म एक ऐसा दिया कि वह जीते जी भरा नहीं जा सकता।
दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है बाड़मेर के चौहटन में एक महिला ही एक महिला के दुश्मन बानी दरअसल एक महिला ने दूसरी महिला को अपने घर चाय के लिए दावत दी थी। और पीड़ित महिला ने उस दावत को स्वीकार करके पड़ोसी के घर चाय पीने का फैसला किया पीड़िता इस बात से अनजान थी कि जिस महिला ने उसे चाय पीने के लिए बुलाया है वह एक साजिश के तहत बुलाया है । उसने उस महिला को बुलाकर जबरन दुष्कर्मी के हवाले कर दिया और उस दुष्कर्म करने वाले ने उस महिला का जबरन रेप किया और सारे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और फोटोग्राफी भी की पीड़ित महिला को पर दबाव बनाया कि यदि समग्र घटनाक्रम उसने किसी के साथ संज्ञा किया तो यह वीडियो और फोटोग्राफ्स इंटरनेट पर वायरल कर दिए जाएंगे ।बीते 2 महीने के अंतराल में पीड़ित महिला के साथ आरोपी ने तकरीबन 5 बार जबरन दुष्कर्म किया पीड़ित महिला समाज में बदनामी के डर से यह सब मजबूरी के कारण बर्दाश्त करती रही।
लेकिन जब उससे यह घिनौना खेल उससे बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने 2 दिन पहले महिला ने इस कार्य का विरोध किया ओर चौहटन पुलिस की शरण ली ज़ी न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चौहटन पुलिस ने आरोपी शायर खान पुत्र मोचार खान के विरुद्ध मामला दर्ज कर समग्र घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे