किशोरों के साथ यौन उत्पीडऩ का सनसनीखेज मामला उजागर, आरोपी पूर्व लेखपाल गिरफ्तार
By -
जनवरी 15, 2021
0
कोंच। पूर्व लेखपाल जो भाजपा का उपाध्यक्ष भी बताया जाता है, को नाबालिग किशोरों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ यह कार्यवाही किशोरों की शिकायत के बाद की है। पुलिस ने पूर्व लेखपाल के घर पर छापेमारी करके गिरफ्तार किया, साथ ही घर से एक हार्ड डिस्क भी बरामद की है जिसमें पुलिस को कई वीडियो भी मिले हैं जिनमें नाबालिग किशोरों के यौन उत्पीडऩ के वीडियो मिले हैं। बताया गया है कि पूर्व लेखपाल लालच देकर किशोरों को घर में बुलाता था और उन्हें नशीला पदार्थ खिला कर अर्द्ध बेहोशी की हालत में उनके साथ दुराचार करता था और इस पूरे कृत्य को रिकॉर्ड कर बाद में बदनाम करने की धमकी देकर उन किशोरों के साथ लगातार सेक्सुअल हेरेसमेंट करता रहता था। पांच दिन पूर्व रिटायर्ड लेखपाल ने हार्ड डिस्क और नकदी की चोरी की शिकायत पुलिस में की थी और जिस पर चोरी के षड्यंत्र का आरोप लगाया था उसने हार्ड डिस्क की कॉपी पुलिस को उपलब्ध करा कर पूर्व लेखपाल के गंदेे कारनामों का पूरा सच उगल दिया।
8 जनवरी को रिटायर्ड लेखपाल रामबिहारी राठौर निवासी भगतसिंह नगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि तीन लोगों नेे षड्यंत्र रच कर दो लोगों को उसके घर भेज कर हार्ड डिस्क तथा बीस हजार रुपए नकद चोरी करवा लिए। इस तहरीर की जांच में पुलिस ने जब आरोपियों को उठाया तो उन्होंने रामबिहारी के कृत्यों का पूरा चिट्ठा पुलिस के सामने उगल दिया और हार्ड डिस्क की कॉपी पुलिस को उपलब्ध करा दी। पुलिस ने जब उसे खोल कर देखा तो उसका भी दिमाग सन्न रह गया क्योंकि हार्ड डिस्क में तमाम अश्लील वीडियो भरेे पड़े थेे जिनमें रामबिहारी किशोरों के साथ यौनाचार कर रहा है। मामला सामने आने के बाद ऐसेे दो किशोर भी निकल कर सामने आ गए जिन्होंनेे खुद के साथ हुए सेक्सुअल हेरेसमेेंट की कहानी बताते हुए लिखित तहरीर दे दी। उन्होंनेे बताया कि काम के बहाने रामबिहारी उन्हें घर में बुलाता था और नशीला पदार्थ खिला कर उनके साथ यौन उत्पीडऩ कर उनका वीडियो बना लेता था तथा उन्हें ब्लैकमेल कर लगातार उनके साथ दुराचार करता रहा। पुलिस ने रामविहारी के खिलाफ आईपीसी की 328, 377, 506 के अलावा 34 पॉक्सो एक्ट और 67ख आईटी एक्ट में दो मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। सीओ राहुल पांडे की अगुवाई में कोतवाल इमरान खान, इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, खेड़ा चौकी इंचार्ज शफीक अहमद, सागर चौकी इंचार्ज संजीव कटियार, सुरही चौकी इंचार्ज मदनपाल, मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने पुलिस बल के साथ रामविहारी के घर में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। घर की तलाशी में पुलिस को वहां से एक एक्सटर्नल हार्ड डिक्स, लैपटॉप, पैन ड्राइव और डीवीआर भी बरामद हुए हैं। जब पुलिस ने उसकी जांच पड़ताल की तो उसने तमाम सनीसनीखेज राज उगल दिए, तमाम अश्लील वीडियो नाबालिग किशोरों के उसमें मिले हैं जिनका रामविहारी यौन उत्पीडऩ करता था। कोतवाल इमरान खान ने बताया है कि हार्ड डिस्क का परीक्षण किया जा रहा है जिसमें कुछ समय लग सकता है। परीक्षण के बाद और भी मामले सामने आने सेे उन्होंनेे इंकार नहीं किया है। इधर, यह पूरा मामला सामने आने के बाद भाजपा में हड़कंप की स्थिति है और अपनी खाल बचाने के लिए रामबिहारी से पल्ला झाड़ लिया है।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे