देर शाम तक प्रमोद के वापस आने का इंतजार किया गया। लेकिन जब वह लौटकर नहीं आया तो रात आठ बजे के करीब लडकी और लडके पक्ष के लोग गोरमी थाना में शिकायत करने पहुंचे। शिकायत के बाद पुलिस दूल्हे का पता लगा रही है
6 फेरे लेकर मंडप से फरार हुआ दूल्हा, शादी में मिली बाइक भी ले भागा, जब वजह आई सामने तो दंग रह गया हर कोई, वजह जानकर आप भी होंगे हैरान
By -
जनवरी 18, 2021
0
रविवार को उनके यहां बारात आई थी। दोनों ही परिवारों में शादी को लेकर बेहद खुशी थी। देर रात्रि दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। खाना पीना हुआ। इसके बाद कल सुबह दूल्हा-दुल्हन को फेरों के लिए मंडप के नीचे बुलाया गया। इसी दौरान छह फेरे होने के बाद सातवें फेरे से पहले दूल्हा प्रमोद ने पंडित से पांच मिनट में आने को कहा। घर के बाहर उसने शादी में मिली बाइक की चाबी रिश्तेदार से ली और उस पर बैठकर जनमासे तक जाने की बात कहकर फरार हो गया।काफी देर तक प्रमोद लौटकर नहीं आया तो तलाश किया गया।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे