किस उम्र तक के बच्चों के लिए खरीदा जा सकता है यह प्लान
LIC की वेबसाइट पर उपलब्ध ब्राउशर के मुताबिक यह प्लान 0 से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए खरीदा जा सकता है। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बच्चों के पैरेंट या ग्रैंड पैरेंट में से कोई भी बच्चों के लिए यह पॉलिसी ले सकता है। इस प्लान के तहत न्यूनतम न्यूनतम एक लाख रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए पॉलिसी ली जा सकती है। दूसरी ओर, सम इंश्योर्ड के लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
मेच्योरिटी की अवधि
एलआईसी के न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान का कुल टर्म 25 साल का होता है। इस प्लान के तहत एलआईसी बच्चे के 18 साल, 20 साल और 22 साल के होने पर बेसिक सम इंश्योर्ड की 20-20 फीसद राशि का भुगतान करती है। शेष 40 फीसद राशि का भुगतान पॉलिसी होल्डर के 25 साल पूरे होने पर किया जाएगा। इसके साथ ही सभी तरह के बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा।
प्रीमियम का भुगतान नहीं होने पर क्या होगा
अगर आप ग्रेस पीरियड के अंदर प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं तो पॉलिसी लैप्स कर जाएगी। किसी भी लैप्स पॉलिसी को प्रीमियम का भुगतान नहीं होने की तारीख से दो साल के भीतर रिवाइव किया जा सकता है लेकिन ऐसा मेच्योरिटी से पहले होना चाहिए।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे