विभिन्न संगठनों द्वारा किसानों की मांगों को लेकर किए जा रहे भारत बंद के दौरान जालौन में किसान आंदोलन में एक भी किसान इस भीड़ में नहीं दिखाई दिया।
कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जालौन में बंद करवा कर जालौन नगर क्षेत्र में स्थित झंडा चौराहा पर धरना दिया उसके बाद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने नगर क्षेत्र के देवनगर चौराहे पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए आवागमन बाधित करने की कोशिश की इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों से हल्की फुल्की नोंक-झोंक भी हुई लेकिन इतनी देर में दोनों ओर से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया और मरीज़ को ले जा रही एम्बुलेंस भी पुलिस कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से निकलवाई
आज़ एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब समाजवादी सहित अन्य नेता बंद करवाने में जुटे थे तो वहीं दूसरी ओर कुछ भाजपाई दुकानदारों से दुकान खोलने की अपील करते नजर आए।
स्थानीय दुकानदार सुबह से ही ऊहापोह की स्थिति में दिखाई दिया नेताओं की भीड देखकर दुकान बंद करता हुआ तथा भीड के जाते ही दुकान की शटर उठाता दिखाई दिया कानून व्यवस्था व्यवस्थित करने और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन हर तरह से मुस्तैद दिखाई दिया।



आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे