विधुत सप्लाई ना होने से किसानों ने उदोतपुरा विद्युत घर से सप्लाई बंद करके बिजली घर में लगाया ताला

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

जालौन
- प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह जालौन के कोंच रोड पर उदोतपुरा गांव के समीप स्थित बिजली घर किसानों ने घेराव किया। किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग को कई बार सूचित करने के बाद भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही जिससे उनकी फसल बर्बाद हो रही है। और कुछ किसानों की बुवाई रह गई है विद्युत की सप्लाई ना होने से उन्हें कृषि कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। किसानों ने आरोप लगाया है कि मैं तीन-चार घंटे विद्युत सप्लाई रहती है और उन्हें खेत में पानी लगाने के लिए मजदूर को पूरे दिन का मेहनताना देना पड़ता है जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है और काम भी नहीं हो पा रहा।



विद्युत की आपूर्ति ना होने से आक्रोशित किसानों ने उदॉतपुरा स्थित बिजलीघर में विद्युत सप्लाई बंद करके ताला लगाया। धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुताबिक जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक है धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।



धरना प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम जालौन और कोतवाल जालौन और एसडीओ बिजली जालौन ने बड़ी सूझ बूझ के साथ किसानों को समझाकर धरना खत्म कराया और बिजली को सुचार रूप से चालू कराया गया। और किसानों का जो मुख्य मुद्दा था लाइट रोस्टिंग का उसमे टाइम टेबल बनाकर बता दिया गया जिससे किसान संतुष्ट नजर आए ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)