यूपी में कोरोना जांच की कीमत हुई आधी, जानिये नई कीमत

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
दिल्ली : कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में अब निजी अस्पतालों RTPCR टेस्ट 700 रुपये होंगे जबकि यही टेस्ट घर पर टीम बुलाकर टेस्ट कराने पर 900 रुपये की फीस लगेगी।


पहले 1600 रुपये लगते थे

उत्तर प्रदेश प्रशासन ने मंगलवार को कोरोना जांच की नई दरें निर्धारित कर दीं हैं। उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 1600 रुपये से घटाकर 700 रुपये कर दिया है।जबकि घर पर टेस्ट कराने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 900 रुपये देने होंगे। निजी लैब में कोरोना वायरस की जांच को लेकर उत्‍तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं।

सोमवार को कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई थी। इसमें शासन की तरफ से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्थिति का आकलन करते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया गया था।इस पर अंतिम फैसला स्थानीय प्रशासन पर छोड़ा गया है। यदि स्थानीय प्रशासन चाहे तो नाइट कर्फ्यू लगा सकता है इसके लिए स्थानीय प्रशासन संपूर्ण रूप से स्वतंत्र रहेगा ।इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए धारा 144 लागू कराने का भी निर्देश दिए गए थे।

शादी विवाह वगैरह कार्यक्रमों में क्या होगी गाइडलाइंस ?

वहीं, शादी, ब्याह जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जो सीमा तय की गई थी, उसे फिलहाल बरकरार रखा गया है। यानी हाल में क्षमता का 50 फीसद और अधिकतम 100 लोगों को ही शामिल किया जाएगा। खुले मैदान या लॉन में क्षमता का 40 प्रतिशत ही लोगों को एक समय में शामिल होने की अनुमति होगी। इससे ज्यादा व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित करने के जुर्म में आयोजक के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)