जालौन : कोराना वायरस को लेकर अफवाह ना फैलाएं : डीएम मन्नान अख्तर
By -
अप्रैल 25, 2020
0
जालौन : जिला अधिकारियों ( DM JALAUN ) मन्नान अख्तर ने हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी मीडिया के लोग या सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले भ्रामक खबरे न फैलाये कोरोना वायरस एक घातक बीमारी है इसे छिपाया नही जा सकता और न ही छिपाया जायेगा उक्त बाते कही जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने बताया कि जनपद मे 200 के लगभग जांचे करवायी गयी है जिनके नमूने जाँच के लिये भेजे गये है जैसे ही जाँच के परिणाम आते है जनपद वासियो को बता दिया जायेगा इसमे कुछ भी छिपाया नही जायेगा। कोई भी विना तथ्यात्मक जानकारी के कोई खबर न चलाये जनता को भ्रमित न करे यदि कोरोना वायरस से सम्बंधित खबर चलायी जाती है और खबर निराधार , झूठ और भ्रामक निकली तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे