कोंच न्यूज़ today : लॉक डाउन में खुली दुकान को तहसीलदार ने पकड़ा

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
कोंच न्यूज़ today - Jalaun News Today

जालौन (कोंच न्यूज़ today)- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जारी लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य दुकानें खोले जाने को लेकर प्रतिवंधित की गयीं हैं इसके बाद भी ऐसे दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं और चोरी से आधी शटर उठाकर दुकान का सामान बेच रहे हैं।आज शनिवार को सुबह के समय तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व नायब तहसीलदार संजय कुमार ने मुहल्ला लाजपत नगर में भूपेश पुत्र रामबल्लभ की लोहे की दुकान खुली हुई पकड़ ली और दुकान के अन्दर रखी 600 ग्राम प्रतिवंधित पन्नी भी पकड़ में आ गई। उक्त मामले को लेकर तहसीलदार ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक हजार रुपये पन्नी बरामद हिने पर लगाया ओर कड़ी चेतवानी के बाद छोड़ दिया गया है तहसीलदार कोंच राजेश विश्वकर्मा ने दुकानदारो कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी की दुकान अगर खुली तो कार्यवाही की जायेगी, ओर सुवह 8 बजे से पहले ओर 12 के बाद दुकान खुली मिली तो सीधी एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।फिलहाल तहसीलदार की इस कार्यवाही से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों में हड़कम्प की स्थिति मची हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)