Free pan Card kaise banaye mobile se | घर बैठे मुफ्त में बनायें अपना पैन कार्ड मात्र 5 मिनट में

शिवम कुशवाहा
By -
0
Free pan Card kaise banaye mobile se | aadhaar based pan card apply online | आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे अपना पैन कार्ड कैसे बनाएं वह भी बिलकुल मुफ्त


जैसे की आप सब लोग जानते हैं की आजकल पैन कार्ड सब जगह बहुत ही उपयोगी दस्तवेज के रूप में माँंगा जाने लगा है .


आजकल सब लोंगों को पैन कार्ड बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं और कॉमन सर्विस सेंटर वाले संचालक आपसे मनचाहे रुपये वसूलते हैं जानकारी के आभाव में ₹200से लेकर 300 रुपये तक लोगों से लिए जाते हैं जिसका सुविधा शुल्क मात्र 107 रुपये है.दोस्तो आप लोंगों को किसी भी तरह की कोई परशानी ना हो इसके लिए मैं आपको बिलकुल मुफ्त में पैन कार्ड बनाना ka Tarika बताने जा रहा हूं जिसमें की किसी भी प्रकार का कोई सुविधा शुल्क नहीं लगेगा और पैन कार्ड भी मात्र 5 मिनट में प्राप्त हो जाएगा
अयिये आपको बताते हैं मात्र 5 मिनट में बिना किसी सुविधा शुल्क दिए हुए घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाया जा सकता है बताते हैं  .
aadhaar based pan card apply online
e filing new pan card apply

1.सबसे पहले आपको गूगल क्रोम में जाना है और e-filling official website  

2. उसके बाद आपको e-filling का होम पेज खोलना है

3. अब आपको instant e-pan पर क्लिक करना है

4.उसके बाद आपको Get New Pan पर क्लिक करना है

5.अब नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको आधार नंबर डालना है I confirm पर chekbox टिक करके continue पर click करना है

6. अब एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको checkbox पर क्लिक करना है और continue पर click करना है

7. अब आपके फोन पर एक ओटीपी आयेगी जिसे की दिए गए नए पेज के बॉक्स में भरना है और continue पर click करना है

8.अब आपके सामने आपके आधार की पूरी डिटेल स्क्रीन पर दिखेगी अब दिए गए चेक बॉक्स पर टिक करके  continue पर click करना है

अब आपके( aadhaar based pan card apply online )पैन कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो गया है.

इसके बाद आपको दोबारा e-filling के होम पेज पर जाना है और Download Pan पर क्लिक करना है अब जैसे ही Download Pan पर क्लिक करेंगे आपसे आधार नंबर मंगा जाएगा आप आधार नंबर डालेंगे और आधार नंबर डालने के बाद अपने फोन में OTP जाएगा जैसे ही ओटीपी दर्ज करेंगे आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जयेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)